लालकिले पर झंडारोहण और संबोधन के ठीक बाद पीएम मोदी (PM Modi) प्रोटोकॉल तोड़ सीधे उन बच्चों के पास पहुंच गए. जो अलग-अलग स्कूलों और सूबों से लाल किले पर झंडारोहण कार्यक्रम देखने आए थे. अचानक अपने बीच पीएम मोदी को देख बच्चे उत्साहित हो गए. बच्चों के बीच पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन स्वीकार किया.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Speech : पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लिए ये 5 प्रण, 25 सालों का ब्लूप्रिंट भी बताया
दरअसल कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के एक समूह को भारत के नक्शे की आकृति में बिठाया गया था. खास बात ये थी कि भारत के इस नक्शे में जिस जगह जो सूबा था. उसी जगह पर उस राज्य के बच्चों को वहां के सांस्कृतिक परिधान में बैठाया गया था. इस नक्शे के जरिए अनेकता में एकता का संदेश देने की कोशिश की गई है. बच्चों के बीच पहुंचने के बाद पीएम मोदी नॉर्थ ईस्ट होते हुए मध्य प्रदेश के रास्ते गुजरात, गोवा और तमिल नाडु वाले सेक्शन में दाखिल हुए और बच्चों से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Speech: ...जब महिलाओं के अपमान पर भावुक हो गए PM, महिलाओं का अपमान नहीं करने का दिलाया संकल्प
पंजाब वाले बच्चों के सेक्शन में पहुंचने के बाद पीएम ने बच्चों का डांस देखा. इस दौरान पीएम मोदी मुस्कुराते हुए ताली बजाने लगे. पीएम ने यहां पंजाबी परिधान में बैठे बच्चों से कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने का अनुरोध किया. पीएम की इस अपील पर बच्चे भी फटाफट राजी हो गए. बच्चों ने अपनी कुर्सियां छोड़ भंगड़ा करने लगे. पीएम बच्चों के डांस का आनंद लिया और ताली बजाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया.