Independence Day 2023: लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे परिवारजनों जब 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलते हैं, तो कैसी कैसी योजनाएं मिली हैं. पीएम स्वानिधी योजना, आवास योजना से लाभ मिला है.
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में विश्वकर्मा जयंति पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Scheme) शुरू करेंगे.
पीएम ने कहा कि वह लाल किले की प्राचीर से तिरंगे के नीचे खड़े होकर अपने दस साल के काम का हिसाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में साढ़े 13 करोड़ भाई-बहन गरीबी की जंजीरों को तोड़कर मध्यमवर्ग में आए. जीवन में इससे बड़ा संतोष कुछ नहीं हो सकता.
पीएम ने कहा कि जब 2014 में हमारी सरकार बनी तब हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे. अब हम 5वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. जब भ्रष्टाचार का राक्षस देश को दबोचे हुए थे. लाखों करोड़ों के घोटाले देश की अर्थव्यवस्था को डांवाडोल कर रहे थे.