Independence Day Guest List: देश में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और यह बेहद ख़ास होने वाला है. इस बार सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 75 जोड़ों को उनके पारंपरिक परिधान में दिल्ली के लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है.
इस बार देश के कोने-कोने से 1800 ख़ास मेहमान लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी के भाषण और अन्य कार्यक्रमों के गवाह बनेंगे. इन खास मेहमानों में 660 गांवों से 400 सरपंच भी होंगे. मेहमानों की लिस्ट में 50 “श्रमयोगी” (मज़दूर) भी हैं जिनमें नई संसद भवन बनाने वाले, सीमा पर सड़कें बनाने और अमृत सरोवर बनाने वाले शामिल हैं.
यह भी देखें: जब संन्यासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ उठाए हथियार, संन्यासी विद्रोह की भुला दी गई कहानी
विशेष अतिथियों की सूची में प्राइमरी स्कूल के 50 शिक्षक, नर्सें, किसान और मछुआरे भी हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से कुछ मेहमान नेशनल वॉर मेमोरियल भी जाएंगे. यह फैसला भारत सरकार की “जन भागीदारी” पहले को ध्यान में रखते हुए किया गया है और इसका मकसद सरकार के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है.
इसके अलावा सेलिब्रेशन के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल, इंडिया गेट और विजय चौक समेत 12 जगहों पर सरकार की अलग-अलग योजनाओं पर आधारित सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए हैं.
राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर नज़र बनाए हुए हैं. एआई और फेशियल रिकग्निशन टेकनीक के ज़रिए भी लोगों पर नज़र रखी जा रही है.