Independence Day: इस बार स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा इंतज़ामों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी मददगार साबित हो रहा है. दिल्ली में एआई और फेशियल रिकग्निशन तकनीक की मदद से चप्पे-चप्पे पर नज़र रखी जा रही है.
ड्रोन रोधी प्रणाली और बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मी लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र बनाए हुए हैं. लाल किले में सुरक्षा के लिए फेशियल रिकग्निशन तकनीक से लैस 1,000 कैमरे और 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि अगर किसी ने भीड़ जुटाने की कोशिश या नारेबाजी की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 15 अगस्त से पहले भी दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग बूथ लगाए हैं और वाहनों समेत पैदल आने-जाने वालों की लगातार चेकिंग चल कर रही है.
सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली मेट्रों के स्टेशनों पर 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी. हालांकि स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों की सुविधा के लिए डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो सुबह 5 बजे से ही चलाने का फैसला लिया है. . सुबह 5-6 बजे के बीच सभी रूट्स पर आधे घंटे की फ्रीक्वेंसी पर ट्रेनें चलेंगी. 6 बजे के बाद सभी रूट्स पर सामान्य दिनों की तरह सेवाएं जारी रहेगी.
इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में 1800 खास मेहमानों को लाल किले पर आयोजित किया गया है. इसमें नर्स, किसानों, मजदूरों और मछुआरों समेत हर राज्य केंद्रशासित प्रदेश से 75 जोड़े भी शामिल हैं.