Independence Day : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया डांस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तिरंगा फहराया. आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस दौरान ममता बनर्जी लोक कलाकारों के साथ लोकनृत्य करती नजर आईं. कलाकारों के हर ताल पर उनके पैर भी थिरक रहे थे. रंग बिरंगे कपड़े पहने कलाकारों के बीच सफेद साड़ी में लिपटीं ममता का नृत्य वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींच रहा था. उन्हें लोकनृत्य करते देख वहां मौजूद लोगों ने उनकी तस्वीरें लीं.
आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा था कि वो जन्म से ही तिरंगा फहराती हैं और उन्हें नहीं सीखने की जरुरत नहीं है कि तिरंगा कैसे फहराना है.
Bihar News: बाहुबली आनंद मोहन का जलवा, पेशी के लिए आए पूर्व सांसद पहुंचे घर