Digital strike on Chinese app: भारत सरकार ने एकबार फिर 54 और मोबाइल ऐप्स (Mobile App) पर बैन लगा दिया है. कहा जा रहा है कि यह सभी चाइनीज ऐप्स हैं. हालांकि अभी तक बैन हुए एप की ऑधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है. इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत में इन एप के संचालन पर प्रतिबंध लगाने के लिए औपचारिक रूप से एक अधिसूचना जारी करेगा.
बता दें बैन किए गए ऐप्स को Google Play Store और App Store से हटा लिया गया है. हालांकि, इनमें से कुछ ऐप्स अभी भी यूजर्स के फोन पर काम कर रहे हैं. साल 2020 से अब तक सरकार 270 से ज्यादा ऐप्स को बैन कर चुकी है.
PTI की खबर के मुताबिक जिन एप के खिलाफ प्रतिकूल सुरक्षा इनपुट प्राप्त हुए थे, उनमें स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा, म्यूजिक प्लेयर, म्यूजिक प्लस, वॉल्यूम बूस्टर, वीडियो प्लेयर मीडिया ऑल फॉर्मेट्स, वीवा वीडियो एडिटर, नाइस वीडियो बाइदू, एपलॉक और एस्ट्राक्राफ्ट सहित अन्य शामिल हैं.
बता दें जून 2021 में सरकार ने 59 चीनी एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया था. इनमें लोकप्रिय वीडियो वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, वीचैट और बिगो लाइव प्रमुख थे.