एक तरफ जहां आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' एकजुट होने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर गुटों की अंदरुनी कलह भी खुलकर सामने आ रही है. इसी अंदरुनी कलह और मनमुटाव की तस्दीक करता है पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का बयान जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.
मीडिया से बातचीत में अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा , "ये पार्टी का आंतरिक मुद्दा है जिसपर हम अपने नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे". वो बोले कि, "मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने हमसे पूछा है सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें".
अहम ये है कि इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी कहा था कि दिल्ली में कांग्रेस सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी में जुटी है. हालांकि, अलका लांबा के इस बयान को पार्टी आलाकमान ने सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि बातचीत जारी है और जैसे भी विपक्षी गठबंधन के दलों में सहमति बनेगी, उसी हिसाब से सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय किया जाएगा.
G20 Summit : दिल्ली में बाहर से आने वालों के लिए क्या है नियम, किसको मिलेगी एंट्री, जाने डिटेल्स?