18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है. लोकसभा में इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है. ऐसे में उम्मीद है कि डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष के किसी सांसद को मिलेगा. हालांकि सूत्रों के हवाले से इंडिया टुडे ने बताया है कि अगर विपक्ष के सांसद को डिप्टी स्पीकर पद नहीं मिलता है तो विपक्षी खेमा स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगा.
इस बीच JDU प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा, "स्पीकर का पद सदन का सबसे मर्यादित पद होता है, उस पद के लिए पहला हक सत्तारुढ़ पार्टी का होता है. जो INDI गठबंधन की मांग और उनके बयान आपत्तिजनक हैं. भाजापा या NDA गठबंधन का उस पद पर पहला हक है और हमारी पार्टी का मानना है कि भाजपा गठबंधन की बड़ी पार्टी है, इसलिए उसका अधिकार पहले है. हम 35 साल से NDA में हैं. एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि भाजपा ने JDU को तोड़ने की कोशिश की हो."
इसे भी पढ़ें- UP Accident: गाजियाबाद में ट्रक ने कैंटर को मारी टक्कर, बकरीद पर घर जा रहे चार मजदूरों की मौत, 18 घायल