वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी (LAC) से सैनिकों को पूरी तरह से हटाने को लेकर भारत-चीन के बीच 29वीं बैठक हुई. दोनों देशों ने एलएसी से सैनिकों को हटाने और सभी तरह के मुद्दों के हल के लिए बातचीत की. ये जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ये महत्वपूर्ण बैठक 27 मार्च को बीजिंग में हुई.
मंत्रालय ने कहा कि, 'दोनों पक्षों ने इस बारे में गहन विचार-विमर्श किया कि भारत-चीन सीमावर्ती क्षेत्रों के पश्चिमी सेक्टर में एलएसी से पूरी तरह से सैनिकों की वापसी कैसे हो और बाकी मुद्दों को हल किया जाए.' बता दें कि इससे पहले 30 नवंबर को दोनों देशों के बीच बैठक हुई थी.
किसने किया भारत का नेतृत्व ?
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. बयान में कहा गया है कि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय विभाग के महानिदेशक ने किया.
इसमें कहा गया है, “अंतरिम तौर पर, दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्य माध्यमों से नियमित संपर्क में रहने और मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के मुताबिक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमत हुए.'
भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 28वीं बैठक पिछले साल 30 नवंबर को हुई थी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: शिवसेना के लिए प्रचार करेंगे PM मोदी और अमित शाह! ये नाम भी हैं लिस्ट में शामिल