ये वीडियो भारतीय सेना और यूएस आर्मी के संयुक्त युद्धाभ्यास (India Us Army joint exercise) का है, जो उत्तराखंड (Uttarakhand) के औली(Auli) में 10 हजार फिट की ऊंचाई पर चल रहा है. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है अभ्यास के दौरान अमेरिकी सैनिक भारतीय सेना के जवान(Indian Soldier) को बंदूक रखकर सरेंडर करने के लिए कहता है.
ये भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: हिंदू एकता मंच के कार्यक्रम में हंगामा, महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा
इसके बाद भारतीय जवान फुर्ती दिखाता है और पीठ पर गन सटाए दूसरे जवान की बंदूक छीन लेता है. इसके बाद वो बिना हथियार के ही 4 सैनिकों से भिड़कर अपनी जान बचा लेता है. बता दें कि उत्तराखंड का चीन की सीमा के पास ही है.
ये भी पढ़ें-Rampur Bypoll: 'अब्दुल' अब बीजेपी के यहां पोछा लगाएगा', आजम खान का करीबियों पर तंज