भारत ने गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) ) के सहयोगी संगठन TRF यानी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (The Resistance Front) पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है. इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक अधिसूचना भी जारी की जिसमें बताया गया कि TRF आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने, जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी और युवाओं को बरगलाकर संगठन में शामिल करने जैसी गतिविधियां कर रहा था.
अधिसूचना की मानें तो जम्मू कश्मीर से संबंध रखने वाले लश्कर के कमांडर मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब को भी आतंकी घोषित किया गया है जो फिलहाल पाकिस्तान में है. बताया गया कि खुबैब आतंकी संगठनों को हथियार सप्लाई करने जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है.