INDIA Bloc Meeting: दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक हो रही है. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हो रही है. बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन (जेएमएम) समेत 14 नेता मौजूद हैं. इस बैठक में 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद की परिस्थितियों पर विचार कर रणनीति बनाई जाएगी.
राघव चड्ढा ने कहा कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. वहीं ममता बनर्जी के बारे में कहा जा रहा है कि वे इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगी. उनकी ओर से किसी प्रतिनिधि को भेजा जाएगा.
बैठक में भाग लेने वाले नेता हैं, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), अखिलेश यादव (सपा), शरद पवार और जितेंद्र अवहाद (एनसीपी), अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा (आप) , टीआर बालू (डीएमके), तेजस्वी यादव और संजय यादव (आरजेडी), चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन (जेएमएम), फारूक अब्दुल्ला (जम्मू-कश्मीर एनसी), डी. राजा (सीपीआई), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), अनिल देसाई शिवसेना ( यूबीटी), दीपांकर भट्टाचार्य (सीपीआई (एमएल), मुकेश सहनी (वीआईपी).
इसे भी पढ़ें- General Elections: जहां ऑक्सीजन की कमी, वहां भी मतदान...देखें, लोकतंत्र के महापर्व का सबसे सुंदर नजारा