INDIA Bloc Rally: INDIA ब्लॉक की 'महारैली' से पहले भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ''वो (भाजपा) परिवार का मतलब ही नहीं समझे. मेरा परिवार कहने से कुछ नहीं होता है. परिवार की जिम्मेदारी लेनी होती है. आपके परिवार में सिर्फ कुर्सी और आप हैं. अब उनके पास कोई और विषय नहीं रह गए हैं. जब से चुनावी बांड का मामला सामने आया है, उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. भाजपा यानी 'भ्रष्ट जनता पार्टी'.''
उद्धव ठाकरे ने इलेक्टोरल बॉन्डका मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब से इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा सामने आया है, लोगों को भाजपा यानी ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ का असली चेहरा पता चल गया है.
ठाकरे ने कहा कि जितने भ्रष्ट चेहरे है वो सब बीजेपी के साथ है. बीजेपी ने जिन पर आरोप लगाये वो सब बीजेपी के साथ है. उन्होंने आगे कहा कि डूबने वालों को तिनके का सहारा बहुत, इसीलिए छोटी छोटी पार्टी को अपने साथ जोड़ रहे है.
बता दें कि दिल्ली में आज यानि 31 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल की कथित शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी के खिलाफ रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली हो रही है. इस रैली में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे भी दिल्ली पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें- INDIA Bloc Rally : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों की ज़िन्दगी बदली- आतिशी