INDIA Bloc Rally: INDIA गठबंधन की महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह मंच है अनेकता में एकता, विविधता में एकता है, यह दर्शाने के लिए आज यह सभा आयोजित हुई है."
उन्होंने कहा कि 'इतने सारे नेता एक मंच पर इस देश को बचाने के लिए एक मंच पर आए हैं. मोदी जी तानाशाही विचारधारा वाले हैं.'
खरगे ने बताया कि जब पीएम मोदी से उनकी मुलकात हुई तो उन्हें बताया कि देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा है और कांग्रेस के खाते में जो पैसे थे वो पहले ही चोरी हो गए हैं.
खरगे ने बताया कि '3,567 करोड़ रुपये की पेनल्टी हम पर लगाई है.'
इसे भी पढ़ें- INDIA Bloc Rally: 'चुनाव में मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे पीएम मोदी', राहुल गांधी का बड़ा आरोप