भारत (India) ने कूटनीतिक कदम उठाते हुए BRICS प्लस कार्यक्रम में पाकिस्तान (Pakistan) की एंट्री को रोक दिया. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के इस कदम का चीन (China) ने भी समर्थन किया था. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो रूस (Russia) द्वारा भी भारत के इस कदम पर सहमति जताई गई.
ये भी देखें । Manipur: सेना के कैंप पर टूटकर गिरा पहाड़, टेरिटोरियल आर्मी के 30-40 जवान दबे
उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए आयोजित ब्रिक्स आउटरीच कार्यक्रम में पाकिस्तान ने एंट्री की कोशिश तो की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बाबत एक बयान जारी कर कहा कि ब्रिक्स के एक सदस्य ने उसकी एंट्री को ब्लॉक कर दिया.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान को इस कार्यक्रम में एंट्री ना मिलने की अहम वजह ये मानी गई कि अन्य आमंत्रित देशों की तरह वो उभरते बाजारों की लिस्ट में फिट नहीं बैठता. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का बड़े संकट से जूझना भी इसकी वजह मानी गई. बता दें कि ब्रिक्स समिट की मेजबानी चीन ने वर्चुअल तरीके से की जिसमें ब्रिक्स देशों के अलावा कई गैर ब्रिक्स देश भी शामिल हुए.