India Canada row: भारत-कनाडा विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स (new York Times) की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने ही कनाडा को निज्जर की हत्या (murder of nijjar) की खुफिया जानकारी दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेसियों (America's intelligence agencies) ने बैंकूवर में एक सिख अलगाववादी नेता जी ह्त्या की सूचना कनाडा को भेजी थी. लेकिन कनाडा ने इस जानकारी का इस्तेमाल भारत के खिलाफ ही तैयार किया जिसके बाद भारत पर निज्जर की ह्त्या का आरोप लगाया गया.साथ ही रिपोर्ट्स में खुलासा किया कि अमेरिकी खुफियां एजेंसियों के अधिकारियों ने कनाडा में अपने भारतीय समकक्षों को फ़ोन या अन्य माध्यम पर की गई बातचीत को इंटरसेप्ट करके कनाडा भेजा. जिसके बाद ही भारत पर निज्जर की ह्त्या के आरोप मढ़े गए.इस मामले पर भारत सरकार ने दावा किया है कि निज्जर की ह्त्या मामले में कनाडा ने हमसे कोई सबूत साझा नहीं किये हैं और न ही कोई जानकारी दी जबकि कनाडाई प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि उन्होंने पिछले हफ्ते भारत से जानकारी साझा की थी.