कनाडा में रहने वाले सिख और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कनाडाई सरकार से निज्जर की हत्या के मामले में सही और निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही संभावित खतरों को रोकने के लिए सुरक्षा के लिए भी आवाज उठाई.
बता दें कि जून 2023 में कनाडाई सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगाया है.
कनाडा के विश्व सिख संगठन बोर्ड के सदस्य मुखबीर सिंह ने कहा कि निज्जर हत्याकांड की जांच एक सप्ताह से चल रही है. अब तक जितने भी खुलासे हुए, वे चौंकाने वाले हैं, लेकिन यह सिख समुदाय के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी.
एक दिन पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा था कि खालिस्तानी अलगाववादी नेता निज्जर के हत्या और भारत सरकार के बीच संबंधों को लेकर जांच की जा रही है.
हालांकि भारत ने आरोपों को बेतुका बताते हुए तुरंत खारिज कर दिया और कनाडा पर सिख आतंकवादियों और चरमपंथियों को पनाह देने का आरोप लगाया है.