India Canada Row : भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद शुरू होने के बाद अब शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने शनिवार को सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वो सिखों और अन्य पंजाबियों को अपमानित और अपमानित करने के दुष्प्रचार के खिलाफ एकजुट हों.
सुखबीर सिंह ने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, 'हमें हमारे युवाओं को राष्ट्र-विरोधी और आतंकवादी के रूप में चित्रित करने के लिए कुछ पंजाब विरोधी और सिख विरोधी ताकतों के कुत्सित प्रयासों की संयुक्त रूप से निंदा करनी चाहिए. पंजाबियों, विशेषकर सिखों ने अद्वितीय बलिदान दिया है, जिसका प्रतीक बब्बर अकाली, गदरी बाबा, काला पानी (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह) और कोमागाटा मारू आंदोलन और शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु, लाला लाजपत राय जैसे वीर शहीद हैं.'
बता दें कि कनाडा (Canada) में खालिस्तानी नेता निज्जर (Nijjar) की हत्या के बाद कनाडा सरकार ने भारत सरकार के एजेंटों पर हत्या का लगाया. तभी से ये मामला बढ़ता चला गया. हालांकि भारत सरकार ने आरोपों को निराधार बताया है. इस मामले में कांग्रेस जैसी अन्य पार्टियों ने भी भारत सरकार के पक्ष में अपना समर्थन जताया है और भारत पर आरोप लगाने के लिए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trueadu) की आलोचना की है.