भारत-कनाडा में जारी विवाद के बीच अमेरिका ने इस मुद्दे को बातचीत के माध्यम से जल्द सुलझाने की अपील की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस मुद्दे पर PM मोदी से बातचीत की इच्छा जताई जिसकी जानकारी अमेरिकी NSA जेक सुलिवन ने दी.
जेक सुलिवन ने कहा कि, इस मुद्दे पर हम हम भारतीयों के संपर्क में हैं और लगातार रहेंगे. अमेरिका ने कहा कि भारत-कनाडा के बीच का मुद्दा हमारे लिए भी चिंता का विषय है, इस मुद्दे को हम बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और इसे सुलझाने की दिशा में प्रयास करते रहेंगे.
बता दें कि कनाडा ने जहां अपने नागरिकों के लिए भारत में ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी वहीं भारत ने गुरुवार को कनाडा के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दीं. भारत सरकार का ये फैसला अगली सूचना आने तक प्रभावी रहेगा. भारत के इस फैसले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में और भी खटास देखने को मिल सकती है.
PM Justin Trudeau: ट्रूडो ने दोहराए आरोप 'निज्जर की हत्या के पीछे भारत के एजेंट