Agni-1 Ballistic Missile: भारत ने आसमान में एक और छलांग लगाते हुए मीडिया रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल ट्रेनिंग लॉन्च (Agni-1 Launch) किया है. ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से मध्यम दूरी की इस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एक भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि- मिसाइल बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग लॉन्च (प्रशिक्षण प्रक्षेपण) में मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया.
यहां भी क्लिक करें: Whatsapp Safety Report: व्हाट्सएप का बड़ा कदम, कंपनी ने बैन किए 7.4 मिलियन अकाउंट्स