भारत "राष्ट्र पहले, हमेशा पहले" थीम के साथ अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर भारतवासी देशभक्ति के रंग में सराबोर होकर आजादी के इस पावन पर्व में डूबा है. हर गली, नुक्कड़ और चौराहे पर फहर रहे तिरंगे ने मानो सारे देश को एक सूत्र में पिरो दिया है. गली-गली में बज रहे देशभक्ति के गीत हर सुनने वाले के रोंगटे खड़े कर रहे हैं और स्वतंत्रता सेनानियों के उस महान बलिदान की याद दिला रहे हैं जो उन्होंने देश की आजादी के लिए दिया.
सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे को इस पावन पर्व की बधाइयां दे रहे हैं. आपके स्वस्थ जीवन की कामना के साथ ही Editorji की तरफ से भी आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाई. आज ही के दिन 1947 में भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. ये दिन स्वतंत्रता सेनानियों और भारत माता के वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी.
ये भी देखें: भारत से जाने के बाद भी कैसे लॉर्ड माउंटबेटन से जुड़ा रहा है INDIA, जानिए दिलचस्प किस्सा