India-China: पूर्वी लद्दाख में लंबे वक्त से भारत-चीन के बीच तनातनी बनी हुई है, इसी के मद्देनजर भारत सरकार (Indian Government) ने बुधवार को 9,000 जवानों को इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में शामिल करने का फैसला लिया है. साथ ही सात नई बटालियन और एक नया सेक्टर मुख्यालय भी स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में डीजल ₹280 तो पेट्रोल ₹270 के पार, फिर भी दिल्ली से सस्ता कैसे...जानें यहां
खबरों के मुताबिक, आईटीबीपी में जवानों की भर्ती का प्रस्ताव 2013-14 से पेंडिंग था, और पिछले साल दिसंबर में ही जवानों की भर्ती का फैसला ले लिया गया था. गौरतलब है कि LAC पर सुरक्षा के लिए सबसे आगे आईटीबीपी के जवान ही तैनात रहते हैं. ऐसे में हजारों जवानों की नई भर्ती के अलावा सीमा चौकियों और स्टेजिंग कैंपों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.