रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने संसद में स्वीकार किया है कि बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल के तवांग (Tawang of Arunachal) में चीनी सैनिकों (chinese soldiers) ने यथास्थिति बदलने की कोशिश की. PLA के सैनिकों ने LAC पर घुसपैठ की कोशिश की जिसका वहां पर तैनात भारतीय सैनिकों (indian soldiers) ने तगड़ा जवाब दिया.
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस घटना में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें भी आई हैं. इस झड़प में हमारे कोई भी सैनिक न तो शहीद हुआ है और न ही गंभीर रुप से घायल हुआ है. भारतीय सैनिकों ने समय रहते हस्तक्षेप किया जिसकी वजह से चीन के सैनिक वापस चले गए. रक्षा मंत्री ने बताया कि इसके बाद 11 दिसंबर को वहां तैनात लोकल कमांडर ने चाइनीज काउंटर पार्ट के साथ व्यवस्था के तहत फ्लैग मीटिंग (flag meeting) की. चीन को ऐसे एक्शन के लिए मना किया गया और शांति बनाए रखने को कहा गया है.