India-China Faceoff: अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) में 9 दिसंबर को चीन और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प के बाद से सियासत गर्म है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार सरकार पर हमलावर हैं. एक मीडिया कॉन्क्लेव में विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar)ने राहुल गांधी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि अगर हम इस विषय पर गंभीर नहीं होते तो सीमा पर सेना तैनात नहीं की जाती. पलटवार करते हुए जयशंकर ने कहा- LAC पर भारतीय सेना के जवान राहुल गांधी के आदेश पर नहीं गए थे, बल्कि प्रधानमंत्री के आदेश पर गए हैं.
वहीं अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राहुल आरोपों सोमवार को लोकसभा में भी पलटवार किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी सेना के लिए पिटाई जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. वे इस प्रकार की भाषा के हकदार नहीं हैं
राहुल गांधी ने क्या कहा था ?
बता दें कि कुछ दिन पहले तवांग में हुई झड़प के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि भारत सरकार सो रही है और चीन लगातार आक्रमक नीति अपना रहा है. उन्होंने ये भी कहा था कि सीमा पर भारतीय जवानों की 'पिटाई' की जा रही है.