India-China LAC: पैंगोंग झील पर नया पुल बना रहा है चीन, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल

Updated : May 03, 2022 11:01
|
Editorji News Desk

India-China LAC:  कई दौर की वार्ता और समझौतों के बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है...ताजा मामला भी पूर्वी लद्दाख से ही जुड़ा है...ओपन सोर्स सैटेलाइट इमेज (open source satellite images) से खुलासा हुआ है कि चीन पैंगोंग लेक (Pangong Lake) पर एक पुल का निर्माण करने में जुटा है. 'इंटेल लैब' के मुताबिक, चीन ये पुल इसलिए तैयार कर रहा है ताकि उसके सैनिक झील के उत्तर और दक्षिण इलाकों में आसानी से आ सकें.

दरअसल करीब 140 किलोमीटर लंबी पैंगोंग झील का दो तिहाई हिस्सा यानि करीब 100 किलोमीटर चीन का हिस्सा है. ऐसे में चीन के सैनिकों को एक छोर से दूसरे छोर जाने के लिए या तो बोट का सहारा लेना पड़ता है या फिर पूरा 100 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है. लेकिन नए पुल के बनने से एक छोर से दूसरे छोर पर पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. ये पुल चीन अपने ही सीमा-क्षेत्र में तैयार कर रहा है.

ये भी पढ़ें:  Jodhpur Violance: जोधपुर में आधी रात को दो समुदायों में भारी बवाल, झड़प में SHO समेत कई घायल

राजनाथ ने किया था दो दर्जन पुलों का उद्घाटन

दूसरी तरफ भारतीय सेना की इस पुल को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है. हालांकि, भारत भी एलएसी के अपने इलाकों में पुल और सड़कों का जाल बिछाने में जुटा है. पिछले हफ्ते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एलएसी पर दो दर्जन पुलों का ई-उद्घाटन किया था. पिछले हफ्ते ही भारत के रक्षा मंत्रालय ने अपनी सालाना रिपोर्ट में खुलासा किया था कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी के जिन इलाकों में डिसइंगेजमेंट नहीं हुआ है वहां भारतीय सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है.  

देश-दुनिया की अपडेट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लद्दाख में साल 2019 से चल रहा है विवाद

बता दें कि 2019 में पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण दोनों में भारत और चीन की सेनाओं में विवाद हुआ था. झील के उत्तर में विवादित फिंगर एरिया है तो दक्षिण में कैलाश हिल रेंज और रेचीन ला दर्रा है. हालांकि बाद में दोनों ही जगह पर डिसइंगेजमेंट हो गया था लेकिन पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं में तनाव जारी है और दोनों ही सेनाओं के 60-60 हजार सैनिक यहां तैनात हैं. इसके अलावा टैंक, तोप और मिसाइलों का जखीरा भी है.

India-China borderChina borderLaddakhPangong Lake

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?