चीन (China) की PLA ने पूर्वी लद्दाख (Ladakh) की विवादित पैंगोंग झील (Pangong lake) पर दूसरे पुल का निर्माण-कार्य शुरू कर दिया है. सेटेलाइज तस्वीरों से LAC पर उसकी इस नापाक हरकत का खुलासा हुआ है. ये तस्वीरें ओपन-सोर्स इंटेलीजेंस, डेड्रस्फा (डैमिन सिमोन) ने जारी की है. एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक हालांकि चीन ने इस पुल का निर्माण भी पहले ब्रिज की तरह ही अपने अधिकार-क्षेत्र वाली झील पर शुरू किया है लेकिन चिंता की बात ये है कि ये भारत से सटी एलएसी के बेहद करीब में तैयार किया गया है.
डेट्रस्फा ने जो सैटेलाइट इमेज जारी की है, उससे पता चलता है कि दूसरा पुल पहले ब्रिज से सटा हुआ है. दूसरा पुल पैंगोंग झील के दोनों छोर यानी उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ से बनाया जा रहा है. बता दें कि पहले पुल का निर्माण-कार्य हाल ही में चीन ने पूरा किया था.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि भारत की तरफ से अभी तक इस दूसरे पुल को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि या तो चीन की पीएलए सेना आने और जाने के लिए अलग-अलग पुलों का निर्माण कर रही है. या फिर हो सकता है कि एक पुल पैदल-सैनिकों के लिए हो और दूसरा टैंक, आर्म्ड पर्सनेल कैरियर (एपीसी) और दूसरे मिलिट्री-व्हीकल्स के लिए हो.
बता दें कि चीन पैंगोंग लेक पर इन पुल का निर्माण इसलिए कर रहा है ताकि उसके सैनिक झील के उत्तर और दक्षिण इलाकों में आसानी से आवागमन कर सकें. 2019 में पैंगोंग लेक के उत्तर और दक्षिण दोनों में भारत और चीन की सेनाओं में विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें: Anil Baijal resign: दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया इस्तीफा, जानें क्या बताई वजह