India-China dispute: भारत चीन सीमा पर तनाव की खबरों के बीच लद्दाख पुलिस (Ladakh Police) ने बड़ा दावा किया है. लद्दाख पुलिस का कहना है कि भविष्य में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़पें बढ़ सकती हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में चीन अपनी मिलिट्री तैयारियां लगातार मजबूत कर रहा है. अमर उजाला की खबर के मुताबिक चीन की ओर से सीमा के उस पार लगातार सैन्य बुनियादी ढांचा खड़ा किया जा रहा है, जिससे हालात बिगड़ने के आसार हैं.
लद्दाख पुलिस ने स्थानीय खुफिया इनपुट के आधार पर तैयार अपनी रिपोर्ट में अभी और झड़प होने की आशंका जताई है. बता दें पिछले साल दिसंबर में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में पूर्वी सीमा पर चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों के साथ झड़प की थी.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra : राहुल की सुरक्षा चूक मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?