भारत और चीन (China) के बीच विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. खबर है कि चीन प्रायोजित हैकरों (Chinese hackers) ने लद्दाख (Ladakh) के पास भारतीय बिजली केंद्रों (india power grid) को निशाना बनाया है. बुधवार को निजी खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर (Recorded future) की एक रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स ने हाल के महीनों में कम से कम सात इंडियन स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDCs) के संभावित नेटवर्क को टारगेट करते हुए घुसपैठ की. इन सेंटर्स का काम पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा के पास मौजूद इलाकों में ग्रिड नियंत्रण और बिजली सप्लाई के लिए रियल टाइम ऑपरेशन को अंजाम देना है.
रिपोर्ट के मुताबिक पावर ग्रिड केंद्रों में से एक को पहले एक अन्य हैकिंग समूह RedEcho ने टारगेट किया था, जो एक बड़े हैकिंग ग्रुप के साथ मिला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक पावर ग्रिड को निशाना बनाने के आलावा हैकर्स ने भारत के एक नेशनल रिस्पांस सिस्टम के साथ कुछ कंपनियों को भी निशाना बनाया है. इस हैकिंग ग्रुप को TAG- 38 का नाम दिया गया है. इसने हैकिंग को अंजाम देने के लिए Shadowpad नामक खतरनाक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है. इस सॉफ्टवेयर के तार पहले चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और मिनिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटी के साथ जुड़ चुका है.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में ‘मुन्नाभाई’ स्टाइल में नकल, 2 टीचर्स समेत 26 सॉल्वर पकड़े गए
हालांकि रिकॉर्डेड फ्यूचर ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि चीनी हैकरों ने किन-किन सेंटर्स और कंपनियों को निशाना बनाया है. माना जा रहा है कि चीन हैकरों द्वारा इक्ट्ठा कि गई इन जानकारियों को भविष्य में इस्तेमाल कर सकता है.
Latest News: देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स यहां देखें