अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (tawang) में जहां भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, वहीं की सैटेलाइट तस्वीर (satellite image) सामने आई हैं जो ड्रैगन के नापाक इरादों की पोल खोलती हैं. सैटेलाइट तस्वीर में साफतौर पर देखा जा सकता है कि चीन ने तवांग (Tawang) से लगे बॉर्डर के पास गांव बसाए हैं और उस ओर एक सड़क का भी निर्माण किया है. तस्वीर में चीन की बनाई कॉलोनी को भी देखा जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये तस्वीर European Union के sentinal data 2022 से ली गई है. दरअसल, नौ दिसंबर को 300 चीनी सैनिक यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने पहुंचे थे लेकिन भारतीय सैनिकों ने मुस्तैदी से मोर्चा संभाला और उनके नापाक इरादों पर पानी फेर दिया. इस दौरान भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प भी हुई जिसमें दोनों ओर के सैनिक घायल हुए.