भारत-चीन (India-China Standoff) के बीच जारी गतिरोध पर अरुणाचल वेस्ट से सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने चीन को चेताते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) प्राचीन काल से ही भारत का हिस्सा है. रिजिजू बोले कि आज पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि भारत सॉफ्ट पावर होते हुए भी बेहद ताकतवर राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आया है. चीन का नाम लिए बगैर रिजिजू ने कहा कि मैं अभी हार्ड पावर की बात नहीं करूंगा क्योंकि हार्ड पावर में मिलिट्री पावर होती है लेकिन हमारी सॉफ्ट इमेज आज के दौर में चरम पर है.
वहीं तवांग झड़प (tawang) के बाद अरुणाचल ईस्ट से बीजेपी सांसद तपीर गाओ बोले कि भारतीय सैनिक बॉर्डर से एक इंच भी पीछे नहीं होंगे. तपीर गाओ के मुताबिक अगर चीन इस तरह के गतिरोध को जारी रखता है तो जाहिर तौर पर भारत-चीन संबंधों को नुकसान होगा.