India-China Talk: इस हफ्ते ब्रिक्स शिखर सम्मलेन (BRICS Summit) में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) की संभावित मुलाकात से पहले भारतीय और चीनी सेना में मेजर-जनरल स्तर की वार्ता हुई.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना और चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बीच यह बातचीत शुक्रवार (18 अगस्त) को हुई.
हिंदुस्तान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि यह वार्ता वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मौजूदा गतिरोध को हल करने के मकसद से हुई.
भारतीय सेना के मेजर-जनरल और उनके चीनी समकक्षों की यह बातचीत पूर्वी लद्दाख के अलग-अलग जगहों पर हुई है.
यह वार्ता ऐसे वक्त में हुई है जब अगले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुलाकात की संभावना जताई जा रही है.
इससे पहले 14 अगस्त को भारत और चीन के बीच 19वें दौर की कमांडर-स्तर वार्ता हुई थी, जिसका कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया था.