भारत-चीनी सैनिकों (Indo-Chinese troops) की झड़प की खबर सामने आने के साथ ही मोदी सरकार (Modi government) पर सवाल उठने लगे. कांग्रेस के अलावा AIMIM चीफ ओवैसी (owaisi) ने कहा है कि पीएम मोदी का कमजोर राजनीतिक नेतृत्व ही चीन (China) के खिलाफ इस अपमान का कारण बना है.
ये भी पढ़ें : India-China Clash: विपक्ष ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने कहा-ढुलमुल रवैया छोड़, सख्ती से चीन को समझाएं
उन्होंने कहा कि ये खबर चिंताजनक है कि सरकार ने देश को कई दिनों तक अंधेरे में रखा. जब संसद सत्र चल रहा था तब इस बारे में बताया क्यों नहीं गया? संसद में इस पर तत्काल चर्चा की जरूरत है.