रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने उस रिपोर्ट (Report) को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि भारत ने पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में अपनी ज़मीन का कुछ हिस्सा खो दिया है. सेना के मुताबिक, विवादित इलाकों में भारत ने कोई जमीन नहीं खोई है.
ये भी पढ़ें: Congress अब 'हाथ से हाथ जोड़ो' यात्रा के जरिए साधेगी बीजेपी पर निशाना! घर-घर पहुंचेगी राहुल की चिट्ठी
हां, कुछ इलाकों में दोनों पक्षों की गश्त (patrolling) रोकी गई है. लेकिन इन जगहों पर हमारी तकनीकी उपस्थिति उतनी ही है जितनी चीनी सेना की. दरअसल, पिछले दिनों लेह-लद्दाख के एसपी पीडी नित्या ने एक बैठक में ये रिपोर्ट दी थी, जिसके मुताबिक पूर्वी लद्दाख के 65 में से 26 पेट्रोलिंग पॉइंट्स (patrolling points) ऐसे हैं, जहां भारतीय सैनिकों की मौजूदगी नहीं है. जिसके बाद सेना की तरफ से ये बयान आया और रक्षा मंत्रालय ने रिपोर्ट का खंडन किया है.