देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 8822 नए केस मिले हैं और 15 मरीजों की मौत हुई है. यानी मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना के मामलों में 33 फीसद से ज्यादा का इजाफा हुआ है. मंगलवार को देशभर में कोरोना के 6,594 मामले सामने आए थे. पिछले तीन महीने में एक दिन के अंदर मिले ये सबसे ज्यादा मामले हैं. देश में सक्रिय केस 3089 बढ़कर 53,637 हो गए हैं.
सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा 787 की बढ़ोतरी महाराष्ट्र में दर्ज की गई. उसके बाद दिल्ली में 616, केरल में 406, कर्नाटक में 196 का इजाफा हुआ. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं मुंबई में कल 1700 से ज्यादा कोविड मरीज मिले.
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 4 करोड़ 32 लाख 45 हजार 517 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 4 करोड़ 26 लाख 67 हजार 88 लोग महामारी से रिकवर हो चुके हैं. कुल 5 लाख 24 हजार 792 लोगों की मौत भी हो चुकी है.