भारत ने कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है. कनाडा के आरोपों पर एक्शन लेते हुए भारत सरकार ने 5 दिन में राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया है.
भारत सरकार ने कहा कि ये निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है. बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने कनाडा के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उसे बेतुका बताया था.
कनाडाई पीएम ने खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत पर शक जताते हुए कहा था कि, "जांच एजेंसियां भारत सरकार की भूमिका की जांच कर रही हैं".
India rejects allegations: कनाडा के आरोपों को भारत ने नकारा, कहा- हिंसा में नहीं है हमारी भागीदारी