कतर में भारत के आठ पूर्व नौसिकों को मौत की सजा सुनाए जाने के मामले में भारत सरकार एक्शन मोड में है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को जानकारी दी है कि इस मामले में भारत की ओर से सजा के खिलफ अपील दायर की गई है और भारतीय अफसर कतर में अधिकारियों से संपर्क में हैं.
विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जजमेंट गोपनीय है. ये लीगल टीम के साथ साझा की गई है. साथ ही भारत ने अपील दाखिल कर दी है. हम कतर के अधिकारियों के साथ संपर्क में है और उनके परिवार के साथ भी संपर्क में है. विदेश मंत्री ने भी उनके साथ मुलाकात की थी. 7 नवंबर को काउंसलर एक्सिस मिला और हम उन आठ भारतीयों से मिले हैं. ये मामला बहुत ही संवेदनशील है उस इस पर ज्यादा कयास न लगाए जाएं.
आपको बता दें कि कतर की अदालत ने आठ भारतीयों को मौत की सजा सुनाई है, ये सभी भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी रह चुके हैं. ये आठों नौसेना के पूर्व अधिकारी पिछले साल यानी अगस्त 2022 से ही कतर की जेल में बंद हैं.