1- गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य शक्ति का दिखा जलवा, सुनाई दी ब्रह्मोस, अर्जुन और आकाश की गूंज
दिल्ली(Delhi) में 74वां गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day parade) का आयोजन पहली बार कर्तव्य पथ पर हुआ. कर्तव्य पथ पर ब्रह्मोस मिसाइल , आकाश मिसाइल , अर्जुन टैंक ने भारत की सैन्य ताकत की धमक दिखाई.
2- कर्तव्य पथ पर हुई भव्य गणतंत्र दिवस परेड, झांकी में दिखी समृद्ध विरासत की झलक
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में कुल 23 झांकियां (Tableau) निकाली गईं. इनमें से 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां थीं और छह झांकियां विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों से संबंधित थीं.
3- भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन हुई लॉन्च
भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन(Nasal Covid vaccin) iNCOVACC को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह लॉन्च किया. ये वैक्सीन सरकार को 325 रुपये प्रति डोज में उपलब्ध होगी, जबकि निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 800 रुपये होगी.
4-SC पहुंची MCD की लड़ाई, AAP की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दाखिल की याचिका
दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव(MCD Mayor Election) का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने कोर्ट से समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने का आदेश देने की मांग की है.
5-वित्त मंत्रालय में पूरी हुई बजट से पहले की 'हलवा सेरेमनी'
केंद्रीय बजट तैयार करने की प्रक्रिया में होने वाली पारंपरिक 'हलवा सेरेमनी' (Halwa Ceremony) गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आयोजित की गई. इस दौरान वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ बजट प्रेस के सदस्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-Republic Day: कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की शक्ति और संस्कृति...खूबसूरत झांकियों ने किया मंत्रमुग्ध
6-: नामीबिया से लाए चीतों में से मादा की तबीयत खराब, किडनी में हुआ इंफेक्शन
नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क(Kuno National Park) में लाए गए चीतों में से एक मादा चीता साशा की किडनी में इंफेक्शन नजर आया है, जिससे से अफसर टेंशन में आ गए हैं.
7-भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में जेडीयू नहीं होगी शामिल
जेडीयू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) के समापन समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को ठुकरा दिया है. हालांकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कांग्रेस से विपक्ष को एकजुट करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा है.
8-रूस ने फिर यूक्रेन पर मिसाइलें दागीं, कई इलाकों में ब्लैक आउट
यूक्रेन(Ukrain) की राजधानी कीव में रूस ने कई मिसाइलें दागी हैं. ये हमला सुबह-सुबह पीक ऑवर्स में किया गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हमले के बाद कीव के कई इलाकों में बिजली कटौती की गई.
9- ऋषभ पंत की जान बचाने वाले 'देवदूत' हुए सम्मानित, सीएम धामी ने निभाया वादा
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की जान बचाने वाले चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया. सीएम धामी ने रजत कुमार और नीशु कुमार को भी सम्मानित किया, जिन्होंने पंत का सारा सामान और कैश जलती कार से निकाला था.
10- 'Pathaan' की पहले दिन दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर हुई 100 करोड़ रुपये की कमाई
शाहरुख खान की 'पठान' को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म पहले दिन ही 1 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-Shah Rukh Khan की 'Pathaan' पहले दिन दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर हुई 100 करोड़ रुपये, तोड़े कई रिकॉर्ड