श्रीलंका ने भारत पर आरोप लगाने के मामले पर कनाडा को फटकार लगाई है. श्रीलंकाई विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि, "कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पास बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है".
अली साबरी बोले कि, "जस्टिन ट्रूडो ने ऐसे ही आरोप श्रीलंका के लिए भी लगाए थे कि हमारे देश में नरसंहार हुआ लेकिन ये सरासर झूठ था क्योंकि सभी बेहतर तरीके से जानते हैं कि श्रीलंका में कोई नरसंहार नहीं हुआ". इसी कड़ी में विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि, "कनाडा में कुछ आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाना मिल मिला हुआ है".
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, साबरी ने कहा कि, "जिस तरह से ट्रूडो ने सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान नाजियों से जुड़े व्यक्ति का जोरदार स्वागत किया, इससे ये संदेह और गहरा हो जाता है क्योंकि हम अतीत में इसे झेल चुके हैं". वो बोले कि, "कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक आरोपों के साथ बयान देते हैं".