भारत और कनाडा के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बीच अब भारत सरकार ने कनाडा के आरोप पर पलटवार किया है.कनाडा ने भारत पर उसके चुनावों में हस्तक्षेप करने का लगाया आरोप लगाया था. दरअसल कनाडा की जासूसी एजेंसी ने "संभावित विदेशी हस्तक्षेप की जांच करने वाली संघीय जांच" की रिपोर्ट पेश की है.
इस रिपोर्ट में 2019 और 2021 के आम चुनावों के दौरान भारत और पाकिस्तान दोनों द्वारा गुप्त गतिविधियों का आरोप लगाया गया. भारत ने जांच को 'आधारहीन' बताया है और कहा है कि यह कनाडा है जो उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है. कनाडाई सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस की (CSIS) रिपोर्ट में कनाडा की चुनावी प्रक्रियाओं को प्रभावित करने के लिए भारत और पाकिस्तान द्वारा किए गए कड़े प्रयासों की सूचना देती है. हालांकि, भारत ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है, उन्हें आधारहीन बताकर खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi से चोरी हुई JP नड्डा की कार वाराणसी से बरामद, नागालैंड भेजने की थी तैयारी