भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए ईरान और इजरायल के मौजूदा हालातों को देखते हुए Travel Advisory जारी की है. शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वो अगली सूचना तक ईरान और इजरायल की यात्रा न करें.
इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Travel advisory शेयर की. भारतीय नागरिकों से कहा गया कि ईरान और इजरायल में रह रहे नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वो वहां मौजूद भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं...अपनी सुरक्षा में सावधानी बरतने के साथ ही मूवमेंट ना करें.
बता दें कि भारत से पहले रूस और जर्मनी भी अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर चुके हैं. गुरुवार को ही रूस और जर्मनी ने अपने नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की थी.
Lok Sabha Election:संजय सिंह का निशाना, 'ये एक तानाशाह हुकूमत को खत्म करने का चुनाव है'