India China Tention: पूर्वी लद्दाख (eastern ladakh) में 65 में से 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट्स (26 petroling points) पर भारत ने अपनी पहुंच खो दी है...ये खुलासा हुआ है NDTV की एक रिपोर्ट में. ये रिपोर्ट लेह की पुलिस अधीक्षक पीडी नित्या (PD Nitya's Report) की रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है.
जिसके मुताबिक काराकोरम दर्रे से चुमुर तक 65 पेट्रोलिंग प्वाइंट हैं जहां पहले भारतीय जवान गश्त करते थे. लेकिन अब इसमें से 26 प्वाइंट पर हमारी मौजूदगी खत्म हो गई है. दूसरी तरफ भारत सरकार सूत्रों का कहना है कि ये डिसइंगेज क्षेत्र हैं और हम भी PLA की तरह ही आधुनिक कैमरे और तकनीकी साधन से निगरानी कर रही है.