Cheetahs News: भारत में अब चीतों को लेकर एक नए प्लान पर विचार किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब देश में उत्तरी अफ्रीका से चीते लाने की चर्चा शुरू हो गई है. नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों के बीमार होने और कुछ चीतों की मौत होने के चलते ये फैसला लिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि भारतीय वातावरण के लिहाज से उत्तरी अफ्रीका के चीते काफी अनुकूल हैं. हालांकि जब तक इस प्लान पर आखिरी मुहर नहीं लगती तब तक दक्षिण अफ्रीका से ही चीते लाए जाएंगे.
चीतों के प्रबंधन में जुटे अधिकारियों का कहना है कि पहले साल में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. सबसे बड़ी चुनौती मानसून के दौरान फर तेजी से बढ़ जाना रही.
बता दें कि भारत में जून से सितंबर तक मानसून का समय होता है, लेकिन अफ्रीका में इस दौरान सर्दियां होती हैं. इसके चलते कई चीतों में फर उग आए. जिसके बाद संक्रमण फैलने से उनकी मौत हो गई.