भारत-म्यांमार सीमा से लगे सीमावर्ती इलाकों में म्यांमार सेना के ताजा हवाई हमले के बाद लगभग 2000 लोग मिजोरम में प्रवेश कर गए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, म्यांमार सेना के हवाई हमले से प्रभावित कई नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर मिजोरम के चम्फाई जिले में प्रवेश कर गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चम्फाई जिले के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ताजा घटना के बाद लगभग 2000 म्यांमार नागरिक चम्फाई जिले में प्रवेश कर गए हैं. लालरिंचन ने बताया, “कई घायल म्यांमार नागरिक भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके चम्फाई जिले में घुस गए.”