Omicron in India: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से पैर पसार रहा है. देश में ऐसे मरीजों का आंकड़ा 500 के पार हो गया है. रविवार देर रात तक भारत में कुल 517 मरीज मिल चुके हैं. यही कारण है कि देश के कई राज्यों ने अपने यहां लाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. रविवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने की घोषणा की है.
अब आपको बताते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना की क्या स्थिति है. महाराष्ट्र 141 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है. यहां ओमिक्रॉन से 79 मरीज संक्रमित हैं. इसके अलावा गुजरात में ओमिक्रॉन के 49 केस हैं, तेलंगाना में 38, केरल में 57, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 38, राजस्थान में 43, मध्यप्रदेश और ओडिशा में 8, हरियाणा में 10, प. बंगाल में 3, जम्मू-कश्मीर में 3 केस, उत्तर प्रदेश में 2 मामले दर्ज हैं. वहीं चंडीगढ़, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रॉन के 1-1 केस मिले हैं.
ये भी पढ़ें| Night Curfew: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू