India on Pakistan claim: भारत ने पिछले साल सियालकोट और रावलकोट में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की हत्या से भारतीय एजेंटों को जोड़ने संबंधी पाकिस्तान के आरोपों को 'झूठा और दुर्भावनापूर्ण' प्रचार करार देते हुए खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, ''यह झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार करने का पाकिस्तान का प्रयास है.''
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की यह टिप्पणी पाकिस्तान के इस दावे के कुछ घंटों बाद आयी है, जिसमें उसने कहा था कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की हत्या के तार भारतीय एजेंटों से जुड़े होने के उसके पास 'विश्वसनीय साक्ष्य हैं.
पाकिस्तान के विदेश सचिव मुहम्मद सायरस सज्जाद काजी ने इस्लामाबाद में आरोप लगाया था कि भारत उसके (पाकिस्तान) भू-भाग के अंदर ''राज्यक्षेत्रातीत (एक्सट्रा-टेरिटोरियल) और न्यायेतर'' हत्याएं कर रहा है.
जायसवाल ने कहा, ''जैसा कि दुनिया जानती है, पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद, संगठित अपराध और अवैध सीमापारीय गतिविधियों का केंद्र बिंदु रहा है.'' उन्होंने कहा, ''भारत और कई अन्य देशों ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान को आगाह किया है कि वह आतंक एवं हिंसा की अपनी ही संस्कृति से बर्बाद हो जाएगा.''