भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz sharif) के शांति वाले बयान पर गुरुवार को पहली प्रतिक्रिया दी. भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होता तब तक बातचीत नहीं होगी,. उन्होंने कहा कि हम लोग भी हमेशा पाकिस्तान से सामान्य रिश्ते चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आतंकवाद न हो हमेशा से भारत का ये ही मानना रहा है.
ये भी देखें: उत्तराखंड के जोशीमठ में PWD गेस्ट हाउस पर चला बुलडोजर
बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान ने एक ''सबक'' सीख लिया है और वो भारत के साथ शांति से रहना चाहता है. शरीफ ने इस बात पर जोर दिया था कि दोनों पड़ोसियों को बम और गोला-बारूद पर अपने संसाधनों को बर्बाद नहीं करना चाहिए. दुबई स्थित अल अरबिया समाचार चैनल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं थी.
ये भी देखें: UP सरकार ने किया आशीष मिश्रा की जमानत का विरोध, कहा अपराध बहुत ही गंभीर