India-Pak Match: मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) ने एक ऐड के जरिए पाकिस्तान की चुटकी ली है. उसने पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए विज्ञापन जारी किया, जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है.
दरअसल, 14 अक्टूबर यानी आज वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान के मैच हो रहे हैं. इससे पहले maky my trip ने अपने विज्ञापन में पाकिस्तानी फैंस को कई ऑफर दिए. जिसकी शुरुआत होती है- 'पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए एक खुला निमंत्रण' लाइन के साथ.
इसके बाद पहला ऑफर लिखा मिलता है, '10 विकेट या 200 रन से हार पर 50 प्रतिशत की छूट, प्रोमो कोड : BoysPlayedWell
दूसरे ऑफर पर लिखा है, '6 विकेट या 100 रन से पाकिस्तान की हार पर 30% छूट, प्रोमो कोड : EkShaheenHaar. जबकि, तीसरे ऑफर पर लिखा है, '3 विकेट या 50 रन से पाकिस्तान की हार पर 10% छूट, प्रोमो कोड: NoMaukaMauka'.
इस ऐड की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में देखते हुए MakeMyTrip की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर इसकी गहरी आलोचना भी हो रही है. कई लोग इसे असंवेदनशील होना बता रहे हैं तो किसी यूजर ने ट्वीट कर पाकिस्तानी नागरिकों से माफी मांगी है. कहा कि ये हम भारतीयों की पहचान नहीं है.
वहीं, इस विज्ञापन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जबरदस्त तरीके से मजे लिए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'ना इश्क में ना प्यार में. जो मजा है पाकिस्तान के हार में. ऐसे कौन इनवाइट करता है यार, सही खेल गए एमएमटी!'