India Pakistan Match : भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो तो दक्षिण एशिया में रहने वाला शायद ही कोई शख्स इससे अछूता रहेगा. ऐसा ही कुछ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ भी है. उन्होंने एशिया कप में (Asia Cup 2022) भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाया है. उन्होंने बकायदा एक वीडियो जारी कर एक पुरानी याद को साझा किया है. उन्होंने कहा कि मेरा एक बहुत यादगार क्षण है, कई वर्षों पहले मैं भारत और पाकिस्तान का मैच देखने कराची गई थी, भारत जीता, जितने नेता गए थे, चाहे वो भाजपा के हों या कांग्रेस के, सब खुशी से कूदने लगे थे''
प्रियंका ने ट्विटर के अलावा यू-ट्यूब पर भी ये मैसेज शेयर कर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है. अहम ये है कि रविवार को ही CWC की बैठक भी थी. ये जाहिर करता है कि प्रियंका को क्रिकेट से कितना लगाव है.