India Pakistan Relations: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने कहा है कि उनका देश बातचीत के जरिए भारत के साथ ‘स्थाई शांति’’ (peace) चाहता है और कश्मीर (kashmir) मुद्दे के समाधान के लिए युद्ध (war) दोनों देशों के लिए कोई विकल्प नहीं है. हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) के छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के प्रस्तावों के तहत कश्मीर मुद्दे का हल क्षेत्र में स्थाई शांति से जुड़ा हुआ है. पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को व्यापार, अर्थव्यवस्था (business, economy) और अपने-अपने नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए संघर्ष करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आक्रामक नहीं है, लेकिन उनके पास परमाणु हथियार और ट्रेंड सेना (Nuclear Weapons and Trend Army) है.
यह भी पढ़ें: Hyatt Hotel Attack : आतंकी हमला 14 घंटे बाद खत्म , 15 लोगों की मौत- जानें घटना की पूरी टाईमलाइन
बता दें कश्मीर मुद्दा और सीमा पार से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध अक्सर तनावपूर्ण रहा है. भारत द्वारा 5 अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किये जाने, जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए.
भारत ने बार-बार कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा. भारत का कहना है कि वह आतंकवाद, अस्थिरता और हिंसा मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसियों जैसा संबंध चाहता है.