कोरोना (Corona Virus) की तेज हो चुकी तीसरी लहर के बीच भारत में बीते 24 घंटे में 1,59,632 ताजा मामले सामने आए हैं. इसी बीच, 327 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. हालांकि, 40,863 लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने इस बीमारी को मात दी.
रविवार को आए ताजा आंकड़ों में डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 10.21% रहा. भारत में अभी ऐक्टिव कोविड मरीजों (Active Covid Cases in India) की संख्या 5,90,611 है. कुल रिकवरी की बात की जाए, तो यह आंकड़ा 3,44,53,603 है. वहीं, कुल मौतें 4,83,790 है.
देश में कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन (Covid Vaccination in India) पर जोर दिया जा रहा है. बता दें कि अब तक वैक्सीन के कुल 151.58 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं.